कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अतर्गत एक प्रकरण में अनुदान राशि की स्वीकृत, 3 राज्य स्तर पर भेजे
हनुमानगढ़, 19 अगस्त। राजस्थान कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अतर्गत जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय उप निदेशक कृषि विपणन सुभाष सहारण ने बताया कि बैठक में चार प्रकरण विचारार्थ रखे गए। समिति के सदस्यों द्वारा एक प्रकरण जिला स्तरीय समिति के स्तर का होने से अनुदान राशि 24.33 लाख रुपये स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। शेष तीन प्रकरणों में अनुदान स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति को भेजने का निर्णय लिया गया।
जिला कलक्टर ने राजस्थान कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 नीति का किसानों एवं उद्यमियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने व अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में जिला कलक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा, कृषि उपनिदेशक दानाराम गोदारा, टीओ सुनील ढाका, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नाबार्ड बैंक के डीडीएम दयानंद काकोड़िया, एलडीएम राजकुमारI,कृषि उपज मंडी सचिव सीएल वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।