दो महीने पहले ब्याही बेटी की ससुराल में मौत:पीहर पक्ष बोला- ससुराल वालों ने मर्डर किया है

दो महीने पहले ब्याही बेटी की ससुराल में मौत:पीहर पक्ष बोला- ससुराल वालों ने मर्डर किया है, शादी के 10 दिन बाद ही दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नागौर
जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के मंडावरी गांव की नवविवाहिता की सोमवार तड़के अजमेर के जवाहरलाल नेहरु हॉस्पिटल में मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस और पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। ससुराल पक्ष ने बताया कि रविवार देर रात नवविवाहिता के पेट में दर्द हुआ था। इस पर उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर मे लेकर पहुंचे। जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं पीहर पक्ष को उनकी इस बात पर यकीन नहीं है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले शादी हुई थी। इसके 10 दिन बाद से ही उन्होंने दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अब अंदेशा है कि ससुराल वालों ने उसका मर्डर कर दिया है। वहीं पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया है। सिटी ऐडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
पीलवा एसएओ सूरजमल चौधरी ने बताया कि सुचना मिली थी कि , सुनीता पत्नी उगमाराम जाट (25) मंडावरी की जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर में मौत हो गई है। ससुराल वालों ने बताया कि सुनीता को रात में पेट दर्द हुआ था। इसके बाद वो उसे लेकर हॉस्पिटल अजमेर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल सिटी ऐडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पीहर पक्ष के लोग भी यहां मौजूद है।जो भी रिपोर्ट मिलेगी कार्रवाई की जायेगी।


पीहर पक्ष की तरफ से बांदरसिंदरी के पूर्व सरपंच रघुनाथ थेपड़िया ने बताया कि शादी के 10 दिन बाद ही सुनीता को उसके ससुराल वालों ने कम दहेज लाने की बात कहकर परेशान करना शुरू कर दिया था। इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत दी गई थी। लेकिन तब ससुराल पक्ष ने समझाइश कर ली और आश्वासन दिया था कि अब सुनीता को परेशान नहीं करेंगे। लेकिन अचानक आज सुबह फोन करके बताया कि आपकी बेटी सुनीता मर गई है। पक्का अंदेशा है कि दहेज के लालच में ससुराल वालों ने ही सुनीता को मार दिया होगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment