दहेज,गर्भपात : विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों पर कराया मामला दर्ज

विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध बिना उसकी मर्जी के गर्भपात करा देने और दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद सिटी थाना अंतर्गत स्थानीय गाड़ी मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ़ बिना उसकी मर्जी जाने उसका गर्भपात

करा देने तथा दहेज की मांग लेकर प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।


नसीराबाद सिटी थाने में न्यायिक इस्तगासे के जरिए दर्ज कराए गए मामले में विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह 25 नवंबर 2020 को ग्राम बड़ली, विजय नगर निवासी मुकेश कुमार पुत्र ऊदाराम के साथ हुआ था । विवाहिता ने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद ही उसका पति मुकेश कुमार , सास संतोष देवी, ससुर उदाराम और देवर सांवर लाल उर्फ सांवरा उसे दहेज हेतु ताने मारने लगे तथा प्रताड़ित करने लगे । उसने सास पर आरोप लगाया कि जब उसने सास की गर्भवती होने की बात बताई तो वह उसे विजय नगर के सरकारी चिकित्सालय ले गयी । जहां मधु शर्मा नामक नर्स को दिखाया और कहा कि हमें य़ह बच्चा नहीं चाहिये । जिस पर आरोपी नर्स मधु शर्मा ने उसे भीलवाड़ा स्थित अपने आवास पर बुलाया । जिसके बाद आरोपी सास और देवर उसे 15 जुलाई 2021 को उक्त नर्स के घर भीलवाड़ा लेकर गए । जहां पर आरोपी नर्स मधु शर्मा ने उसकी सास तथा देवर के कहने पर बिना उसकी सहमति लिए ही उसका गर्भपात कर दिया । पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करने के बाद 4 अक्टूबर 2021 को 50 हजार रुपये और नई मोटर साइकिल लाने की मांग करने हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया । सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment