तीन कुख्यात आरोपी गिरफतार

तीन कुख्यात आरोपी गिरफतार

तीन कुख्यात आरोपी गिरफतार

पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत

मुण्डावर 23 फरवरी ।  पुलिस अधीक्षक  भिवाडी  शान्तनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत  जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सैक्टर नीमराणा एवं  महावीरसिह वृताधिकारी वृत नीमराणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा  के नेतृत्व मे पुलिस थाना मुण्डावर एवं डीएसटी टीम भिवाडी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 16 फरवरी को ग्राम सांचोद के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट के तीन मुलजिमान 1. केशव पुत्र  शेरसिह जाति जाटव उम्र 21  निवासी बासनी थाना मुण्डावर, 2. अनिल उर्फ भोला पुत्र अतरसिह जाति गुर्जर उम्र 22  निवासी सांचोद थाना मुण्डावर  3. राहुल पुत्र जयवीर जाति जाट उम्र 23  निवासी झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी हरियाना को गिरफतार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को परिवादी  सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 19 साल जाति जाटव निवासी ओन्ड मीणा थाना सलेमपुर तह0 महवा जिला दौसा हाल कलैक्शन एजेंट दीगम्बर फाइनेंस कम्पनी रेवाडी ने उपस्थित थाना होकर इस आशय की पेश की कि मैं कि सुनील कुमार  दिगम्बर कैफिन लिमिटेड में कार्यरत हूॅ, मेरी ब्रांच रैवाडी धारुहेडा चुंगी कालेखां रोड पर है। मैं कलेक्शन के लिए रेवाडी से अलीपुर गया था, जहां कलेक्शन करके मैं वापस रैवाडी जा रहा था तथा सांचौद से निकलने के बाद दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने पिछे से आकर मेरी बाईक को पैर से लात मारी और मैं नीचे गिर गया गिरने के बाद मेरे हैल्मेट पर डण्डे से वार किया और मुझे चोट पहुॅचाई, बाद में बन्दुक दिखाकर मुझसे मेरा बैग छिन लिया  । जिस बैग में मेरा पूरा कलेक्शन की रकम थी जो रकम 37170 थी। और वो उस बैग को लेकर वहां से भाग गये।

कार्यवाही,,,,,, दिन दहाडे इलाका क्षेत्र मे हुई लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक  भिवाडी,  अति0 पुलिस अधीक्षक  नीमराना एवं  वृताधिकारी  वृत नीमराना के सुपरविजन में गठित टीम पुलिस थाना मुण्डावर एवं डीसटी टीम भिवाडी द्वारा आसूचना एकत्रित कर एवं संदिग्द्व मोबाइल धारको से पूछताछ कर वारदात में शरीक मुलजिमान 1. केशव पुत्र श्री शेरसिह जाति जाटव उम्र 21 निवासी बासनी थाना मुण्डावर, 2. अनिल उर्फ भोला पुत्र अतरसिह जाति गुर्जर उम्र 22  निवासी सांचोद थाना मुण्डावर एवं 3. राहुल पुत्र जयवीर जाति जाट उम्र 23  निवासी झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी हरि0 को गिरफतार किया गया है। मुलजिमान द्वारा अपनी पूछताछ मे करीब एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात स्वीकार की है।

 पूछताछ के आधार पर अन्य वारदात मे शरीक एक दर्जन से अधिक अपराधियो को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा इलाका थाना बावल हरियाणा, नीमराना, कोटकासिम मे लूट की वारदातो को अन्जाम दिया गया है। मुलजिमान से प्रकरण में गहनता से अनुसन्धान जारी है।

 17 फरवरी 21 को हनुमान मन्दिर शीलगावं इलाका थाना मुण्डावर के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ एक लाख रूप्ये की लूट की वारदात ।

4 अक्टूबर 21 को ग्राम बासनी के पास पनवाड मोड पर फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 66,000 रूप्ये एवं सैमसंग टैब की लूट की वारदात ।

 31अक्टूबर 21 को शिवदासपुरा जयपुर शहर में स्कूटी सवार व्यक्ति के साथ 3,31,000 रूप्ये की लूट की वारदात

3 नवम्बर 20 को ग्राम सांचोद इलाका थाना मुण्डावर के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 39,000 रूप्ये की लूट की वारदात ।

 15 मार्च 21 को खोहरा ठाकरान इलाका थाना कोटकासिम में फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 53,318 रूप्ये की लूट की वारदात ।

उक्त वारदातो के अतिरिक्त इलाका थाना बावल, कसोला हरियाणा मे भी लूट की वारदात स्वीकार की है ।          टीम में मौजूद रहे,,,,,,,,,

1.  लक्ष्मीकान्त शर्मा , थानाधिकारी पुलिस थाना मुण्डाव ।

2.  हरविलास एएसआई डीएसटी-2 भिवाडी

3.  सद्वीक खां एएसआई डीएसटी-2 भिवाडी

4.  राजपाल सिह चौकी पर प्रभारी सोडावास

5.  कृष्ण कुमार  डीएसटी-2 भिवाडी

6.  राकेश डीएसटी-2 भिवाडी

7.  महेश  डीएसटी-2 भिवाडी (विशेष भूमिका)

8.  सत्यपाल  डीएसटी-2 भिवाडी

9.  संजय धनखड , डीएसटी-2 भिवाडी

  1. कपिल  डीएसटी-2 भिवाडी
  2. श्री सन्दीप कुमार , पुलिस थाना मुण्डावर

12.  प्रीतम  पुलिस थाना मुण्डावर।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment