न्यायाधीश ने सीधे पार्किंग स्थल में सुनवाई की : एक दिव्यांग को मिला न्याय
छत्रपति संभाजीनगर: एक दुर्घटना में 42 प्रतिशत स्थायी विकलांगता का शिकार एक व्यक्ति अदालत की सुनवाई के लिए अदालत भवन में नहीं आ सका, इसलिए न्यायाधीश खुद पार्किंग स्थल पर आए। उन्होंने 10 लाख की जगह 7 लाख रुपये में समझौता कर दिव्यांग को न्याय दिलाया. जज एआर उबाले के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है. राष्ट्रीय लोक अदालत छत्रपति संभाजीनगर शहर में जिला अदालत भवन में आयोजित की गई थी। एक मोटर दुर्घटना में घायल हुए गोरखनाथ पांडुरंग घुगे को एक बड़ी दुर्घटना में मुआवजे के मामले में समझौता करते सुना गया। हादसे में घायल गोरख घुगे ने वकील केएस राइस के जरिए 10 लाख रुपये मुआवजे का दावा किया था. दुर्घटना में घायल हुए घुगे इस सुनवाई के लिए अदालत भवन में नहीं आ सके, इसलिए वह अपनी कार में ही इंतजार करते रहे.
इस मामले की जानकारी जिला जज एसआर उबाले को हुई. बाद में वह खुद कोर्ट के बाहर पार्किंग में समझौता करने पहुंचे। इस समय दोनों के कहने पर सात लाख रुपये में समझौता हो गया।