सिद्धमुख वितरिका में आए 20फीट के कटाव से खेतों में खड़ी फसले हुई जलमग्न

सिद्धमुख वितरिका में आए 20फीट के कटाव से खेतों में खड़ी फसले हुई जलमग्न

किसानों को फसले खराब होने की आशंका
-नियामत जमाला –
भादरा, 2 सितंबर/सिद्धमुख सिंचाई परियोजना के ए ग्रुप के रैगुलेशन के दौरान गुरूवार को अल सुबह सिद्धमुख वितरिका के किलोमीटर 2 के पास नहर के दांई तरफ के पटड़े में कटाव आ जाने से आस पास के खेतों में खड़ी फसलों में पानी भर गया हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार पड़ोसी किसानों ने बताया है कि सुबह करीब 5.30 बजे के आस पास नहर में पटड़े के नीचे संभवतः बिल होने के कारण नहर की लाइनिंग में पानी घुस गया और नहर में लगभग 20 फीट का कटाव हो गया। विभाग ने सूचना मिलने के बाद नहर को बंद करवा दिया और विभाग के सहायक अभियंता तिलोक चंद , रामेश्वर बेनीवाल मैट ने मौका पर पहुंच कर कटाव को देखा। सहायक अभियंता तिलोक चंद ने बताया हैं कि सिद्धमुख वितरिका नहर में सुबह लगभग 5:30 ए.एम. पर कटाव आने की सूचना पर तुरंत नहर को बंद करवाकर जे.सी.बी. और ट्रैक्टर की सहायता से नहर को पुनः बांधने का कार्य शुरू करवा दिया है और नहर को पुनः बांध दिया हैं। उन्होंने बताया है कि नहर की स्थिति देखकर पुनः पानी छोड़ दिया जाएगा।गांव से मिली जानकारी के अनुसार गांव भिरानी के पास 1एसडीएच में रामपाल मंडेवाल की ढाणी के नजदीक सिद्धमुख वितरिका में गुरूवार को अल सुबह आए बड़े कटाव से आसपास के खेतों में खड़ी व पकाव के नजदीक आई ग्वार, नरमा व मूंग की फसले जलमग्न होने से खराब व चौपट होने की आशंका हो गई हैं।पीड़ित किसानों की ओर से प्रशासन को ज्ञापन देकर तत्काल गिरदावरी करवा कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई हैं। विदित रहे कि वर्तमान में सिद्धमुख प्रणाली नहर का ए ग्रुप का 1सितंबर से 9 सितंबर तक का रैगुलेशन चल रहा है एवं सिद्धमुख वितरिका भी इस रैगुलेशन में है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment