रूपनगढ़ में दबंगो द्वारा दिव्यांग कुलदीप सिंह की केम्पर से कुचलकर हत्या का मामला
रूपश्यामजी मन्दिर के पास बाग में श्रद्धाजंलि सभा का किया आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । रूपनगढ़ मे दबंगों द्धारा दिव्यांग कुलदीप सिह की केम्पर से कुचलकर हत्या के मामले पर रविवार को
सर्व समाज के लोगो ने 15 दिन में साजिशकर्ताओं व एफआईआर में दर्ज नामजद को गिरफ्तार करने की मांग की । उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा 15 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नही करने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी । साथ ही मृतक कुलदीप सिंह के परिजनों को बतौर आर्थिक सहायता के 50 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नोकरी पर रखने की मांग की । आयोजित शौक सभा मे किशनगढ विधायक सुरेश टांक, समाजसेवी भवरसिंह पलाड़ा, करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, शैतान सिंह धौलपुरिया मानसिंह किनसरिया, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह नोसल सहित सर्व समाज के सेकड़ो लोग मौजूद थे ।
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जताया शोक
रूपनगढ़ में बदमाशो के द्वारा कुचल कर दिव्यांग भाई कुलदीप सिंह जी राठौड़ की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है व एक जघन्य अपराध है ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सख़्त से सख़्त सज़ा मिलेगी, एक भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ ॥
राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली एवं विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा दोनो दिव्यांग हैं। अभी तक इन्होंने पीड़ित परिवार की सुध तक नही ली हैं। जबकि घटना के एक दिन बाद उत्तम जैन ने फ़ोन एवं खबर के माध्यम से आयुक्त को अवगत करवा दिया था।