मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
श्रीनगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने की 2 आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार
अजमेर जिले के श्री नगर थाना पुलिस ने एक महिला पर जानलेवा हमला करने की 2 आरोपी महिलाओं को सोमवार को गिरफ्तार कर नसीराबाद न्यायालय में पेश किया। श्रीनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जिलावड़ा निवासी इस्माइल बैग ने गत 31 अगस्त को श्रीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि गत 31 अगस्त को उसकी पत्नी महमूदा खेत पर काम कर बकरियां लेकर वापस घर की ओर आ रही थी कि तभी रास्ते में ग्राम जिलावड़ा की शहनाज, काली, रहीसा आदि ने मेहमानों के साथ गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी व लाठियों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर श्रीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की , जिसमें सोमवार को जानलेवा हमला करने की आरोपी रईसा व शहनाज को गिरफ्तार कर नसीराबाद न्यायालय में पेश किया जहां पर दोनों को जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर केंद्रीय कारागृह भेजा गया।