बीकानेर। रीट परीक्षा में नकल को रोकने के लिए पुलिस विभाग,एसओजी सहित अन्य जांच एजेंसियां लगातार एक के बाद एक कार्रवाई करती नजर आ रही है। लेकिन परीक्षा में नकल करने वाले भी पीछे नहीं है। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को चप्पल के जरिए नकल करवाने की कोशिश करने वाले गिरोह को धरदबोचा है। जिला स्पेशल टीम व गंगाशहर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 लोग को हिरासत में लिया है। जो चप्पल के सहारे नकल करवाने की जुगत में थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को 6 लाख में एक चप्पल बेची गई। यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपियों ने डिवाइस लगी चप्पल 25 लोगों को बेची गई है। पूरे मामले की अभी जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों की पहचान राजलदेसर निवासी मदन लाल और गोपाल कृष्ण, भादला नोखा निवासी त्रिलोक पंचारिया, रामपुरा राजलदेसर निवासी ओमप्रकाश व लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी के रूप में हुई है।
त्रिलोक पंचारिया पांचू स्थित सरकारी स्कूल में प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्त बताया जा रहा है। वहीं इस नकल गिरोह का सरगना तुलसीराम कालेर नाम के शख्स बताया जा रहा है। तुलसीराम नाम का यह शख्स बीकानेर में कोचिंग सेन्टर संचालित करता है। यह शख्स नकल करवाने के जुर्म पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थानीय इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई गंगाशहर स्थित नए बस स्टेण्ड के पास में की गई।