दिव्यांगजनो की सेवा भगवान के समान हैं – सुशील कंवर पलाड़ा

मुकेश वैष्णव /दिव्यांग जगत / अजमेर

विशेष योग्गजनो को बांटे कृत्रिम उपकरण

जिला प्रशासन ओर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सयुक्त तत्वावधान मे राजस्थान महिला एवं कल्याण मण्डल चाचियावास मे शिविर आयोजित कर दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए गए । जिला प्रमुख सुशील कवंर पलाडा ने कहां कि दिव्यांगजनो की सेवा भगवान की सेवा के समान है । सामाजिक सरोकार के तहत अधिकाधिक कार्य करने चाहिए ।
शिविर मे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के उपाध्यक्ष विनोद ढाका ने दिव्यांगजनो की मदद के लिए आईजीपीएल की ओर से 27 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि भवंरसिंह पलाडा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , आईजीपीएल एवं अलिम्को के तत्वावधान मे 192 उपकरण वितरित किए । इनमे 7 मोटराइज्ड ट्राई साईकिल , 18 ट्राईसाइकिल , 26 व्हील चेयर , 38 मानसिक विमंदित छात्रों के अध्ययन किट , 22 हियरिंग ऐड , 39 बैसाखी एवं स्टिक , 4 रोलेटर , नैत्रहीन दिव्यांगों के 3 ब्रेल किट , 3 डेजी प्लेयर , 33 कृत्रिम पैर , कैलिपर सहित 12. 24 लाख के उपकरण शामिल थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment