राजस्थान (Rajasthan) के रीट (REET) परीक्षार्थियों के लिए भारतीय रेल (Indian Railway) ने भी कई अहम निर्णय लिए हैं. इसके तहत एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी शासन-प्रशासन स्तर पर लगभग पूरी कर ली गई हैं. परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके तहत अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए रोडवेज के साथ ही राज्य की निजी बसों में भी रीट परीक्षार्थियों के लिए यात्रा मुफ्त कर दी है. हालांकि सरकार के साथ आम यात्रियों के लिए किराया बढ़ाने पर सहमति नहीं होने के कारण निजी बस संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. यदि परीक्षा की तारीख तक सहमति नहीं बनी तो परीक्षार्थियों को निजी बसों की सुविधा नहीं मिल पाएगी.
राजस्थान (Rajasthan) के रीट परीक्षार्थियों के लिए भारतीय रेल (Indian Rail) ने भी कई अहम निर्णय लिए हैं. इसके तहत NWR के तहत रेलों को लेकर अपडेशन जारी है. परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर एक बार फिर NWR ने रेलों में डिब्बे बढ़ाए हैं. पहले 26 और अब 16 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए गए है. कुल 42 ट्रेनों में दो दिनों के भीतर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं में विस्तार किया गया है. रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 9 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
यहां चलेंगी एग्जाम स्पेशल ट्रेनें
-जयपुर-श्रीगंगानगर-जयपुर
-बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर
-जयपुर-बीकानेर-जयपुर
-जयपुर-भगत की कोठी-जयपुर
-जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर,
-जैसलमेर-श्रीगंगानगर-जैसलमेर
-भगत की कोठी-बाडमेर-भगत की कोठी
-बाडमेर-अजमेर-बाडमेर
ये सुविधाएं भी दे रहा रेलवे एनडब्ल्यूआर के सीपीआरओ शशिकरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त नियमित रेलसेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाये गये हैं. रेलवे द्वारा राज्य सरकार से समन्वय कर अत्यधिक भीड़/यातायात वाले स्टेशनों के मध्य अन्य परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियॉ भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु भोपाल-अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
ये है टाइम टेबल उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09824, भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.21 को भोपाल से 12.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 03.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823, अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को अजमेर से 05.55 बजे रवाना होकर 21.30 बजे भोपाल पहुंचेगी. यह रेलसवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जंक्शन, छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
5 दूसरे रेलवे रूट्स पर भी डिब्बे बढ़ाए
गाडी संख्या 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से दिनांक 26.09.21 को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 28.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 02993/02994, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोल्लिा स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 26.09.21 को एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 को एवं खजुराहो से दिनांक 29.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 09709/09710, उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 27.09.21 को एवं कामख्या से दिनांक 30.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 02923/02324, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर स्पेशल में दिनांक 24.09.21 से 30.09.21 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.