दिव्यांग शिक्षकों की रीट में ड्यूटी लगाने पर राजस्थान प्रबोधक संघ ने किया विरोध
कोटा-अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ कोटा संभाग द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा द्वारा दिव्यांग प्रबोधको/ शिक्षकों की रीट परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया और इस संबंध में ज्ञापन दिया l अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ कोटा संभाग द्वारा आज 24.09.2021 को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा जिन्होंने की रीट परीक्षा जो कि 26 . 09.2021 को होने वाली है उसमें गंभीर दिव्यांग जनों जोकि चलने फिरने में असमर्थ हैं या सहारे से चलते हैं उनकी भी ड्यूटी रीट परीक्षा में लगा दी दिव्यांगों की ऐसी लगाई गई ड्यूटी के विरोध में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने ज्ञापन प्रेषित किया और साथ ही कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं ,चुनाव ,सर्वे कार्य, केवाईसी आदि कार्यों में दिव्यांग जनों की ड्यूटी लगा दी जाती है दिव्यांग जनों के अनुपस्थित रहने के पर केंद्र अधीक्षक द्वारा नाम कलेक्टर को प्रेषित किए जाते हैं एवं कलेक्टर द्वारा दिव्यांग जनों को नोटिस दिए जाते हैं, जो कि विकलांगता अधिनियम के अनुसार सरासर गलत है l दिव्यांगजन कभी केंद्र अधीक्षक के पास जाते हैं तो ड्यूटी लगाने वाले अधिकारी के पास जाते हैं एवं कलेक्टर के कार्यालय में चक्कर लगाते रहते हैं इससे उनको मानसिक और शारीरिक परेशानी होती है अतः संगठन मांग करता है कि इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाएं या आवश्यक कार्यों में दिव्यांग जनों की ड्यूटी नहीं लगाई जाए और इसका स्थाई समाधान किया जाए l जबकि प्रपत्र 10 व शाला दर्पण पर दिव्यांग प्रबोधको /शिक्षकों के नाम के साथ दिव्यांग लिखा हुआ है उसके बावजूद भी इस तरह की ड्यूटी लगाई जाना कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है l अतः इस समस्या का समाधान किया जाए धन्