भीषण गर्मी में भारत विकास परिषद केकड़ी ने संचालित की शीतल जल की प्याऊ

भीषण गर्मी में भारत विकास परिषद केकड़ी ने संचालित की शीतल जल की प्याऊ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जनकल्याणकरी एवं सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए सेवा प्रकल्प के तहत शीतल जल की प्याऊ का विधिवद शुभारंभ किया गया । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि गर्मी को देखते हुए केकड़ी शहर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में ठंडे पानी के कैंपर द्वारा शीतल जल की प्याऊ का संचालन किया जायेगा, यह प्याऊ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से साय 5 बजे तक अगले डेड महीने तक परिषद सदस्यों की आर्थिक सहयोग व शहर के भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से संचालित रहेगी । शीतल जल पीने से आने जानेंवाले राहगीरो व यात्रीयो को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सकेगी । कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी ने बताया कि वैसे तो दुकानों पर पानी की बोतल मिल जाती है लेकिन बोतल में मिलने वाला पानी गर्म रहता है या फिर इतना ठंडा रहता है कि आदमी उसको समय पर उपयोग नहीं कर सकता है, जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा, इस प्याऊ में प्रतिदिन लगभग 100 केंपर पीने के उपयोग में आने लगेंगे, उद्घाटन सत्र पर भारत विकास परिषद मध्य प्रांत के महासचिव आनंद सिंह राठौड़ के सानिध्य में हुआ, व इस दौरान समाजसेवी रामगोपाल सैनी ( काका जी), विकास मित्र गोपाललाल वर्मा, सचिव दिनेश वैष्णव, , एच डी एफ सी बैंक के मनोज जैन ,रवि मुनिया,नंदलाल गर्ग , शिवकुमार बियाणी, कैलाश चंद जैन, नंदकिशोर तिवाड़ी , रामनिवास जैन, प्रेमप्रकाश शर्मा, कमल बोरा, राजेश लखोटिया, एवम आदित्य उदयवाल ,विमल कोठारी सहित कई कार्यकता मोजूद रहे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment