देरांठू मे पिंटू रावत हत्याकांड मामला

देरांठू मे पिंटू रावत हत्याकांड मामला

कार्यवाही मे शिथिलता बरतने पर ग्रामीणो मे आक्रोश

आक्रोशित रावत समाज के सैकडो पुरुष व महिलाएं पहुंचे अजमेर कलेक्टर कार्यालय

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू मे एक युवक की मुँह मे कपडा डालकर व सरियो व गर्म प्रेस से दागने से किये गए मर्डर केस मामले मे पुलिस विभाग द्वारा शिथिलता बरतने की जानकारी मिलने पर देरांठू सहित आस पास के क्षेत्रों से रावत समाज के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे , वह आरोपियों के खिलाफ सक्त कानूनी कार्यवाही के साथ आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर मुख्यालय के बहार धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर रहे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment