भामाशाह ओर गरीबों के मसीहा डा अमर नाथ गुप्ता की प्रथम पुन्य तिथि पर रामायण पाठ और प्रसाद का कार्यकम किया गया! आयोजन में सांसद बालक नाथ; मंत्री टीका राम जूली; फतेह मोहमद; पारसद हरविंद्र यादव; पारसद जाजन मुलानी ; मुखी वासदेव दासवानी; विजय कोसलानी;नारी जादूगर; सरवन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे! उनके पुत्र डा सलेंद्र गुप्ता; डा गिरीश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया!