डॉ अमर नाथ गुप्ता की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजन
भामाशाह ओर गरीबों के मसीहा डा अमर नाथ गुप्ता की प्रथम पुन्य तिथि पर रामायण पाठ और प्रसाद का कार्यकम किया गया! आयोजन में सांसद बालक नाथ; मंत्री टीका राम जूली; फतेह मोहमद; पारसद हरविंद्र यादव; पारसद जाजन मुलानी ; मुखी वासदेव दासवानी; विजय कोसलानी;नारी जादूगर; सरवन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे! उनके पुत्र डा सलेंद्र गुप्ता; डा गिरीश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया!