हे भगवान बच्ची को माँ ने 1500 रुपये में बेचा
बेगूसराय से राजीव कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय-भगवानपुर थाना झेत्र की वदकिस्मत मां ने अपनी बिमारी का ईलाज करने के लिए अपनी मासूम बच्ची को महज 1500 रुपये मे बेच दिया।खबरो के अनुसार चंदौर पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मधैपुरा गांव स्थित अपने पहले पति अमरजीत पासवान के घर आई उसकी पूर्व पत्नी ने अपनी बिमारी का ईलाज कराने के लिए महज 1500 रुपये मे अपनी मासूम बच्ची को उक्त गांव निवासी भुनेश्वर तॉती के पत्नी के हाथो बेच दिया।विवित हो कि भुनेश्वर तॉती को कौई बच्चा नही था।इसलिए उसकी पत्नी ने उक्त बच्ची को खरीद लिया।वही उक्त बच्चा बेचने वाली महिला का नैहर प्रखंड झेत्र के मननपुर गांव मे है।जिसका विवाह उक्त गांव मे हुआ था।उसका पति अमरजीत पासवान बर्षों से गायब है इसलिए वह दूसरा विवाह तेधड़ा थाना झेत्र के रातगांव मे क़िया।एक सप्ताह पूर्व वह पहले पति अमरजीत पासवान कि मां को देखने के लिए आई और तभी वह अपनी मासूम बच्ची को बेच दिया।अब कह रही है कि मैने बच्ची को नही बेचा जबरन हम से छीन लिया है।वही ग्रामीण महिलाओ का कहना है कि वह महिला सबके सामने गिरगिराई और कहा कि मै इसे नही पाल सकती कोई इसे ले ले।तब भुनेश्वर ताॅती की पत्नी ने उक्त बच्ची को खरीदा।