राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निपटाने के बारे में दी जानकारी
-नियामत जमाला-
भादरा, 8 सितंबर / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार एवं स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष कमल लोहिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बुधवार को पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार सिगाठिया ने स्थानीय नाहटा कटला में एवं पैनल अधिवक्ता दलवीर बेनीवाल ने स्थानीय डूंगराना दरवाजा चौक में विधिक शिविर के माध्यम से 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताते हुए पक्षकारों को आपसी रजामंदी से अपने विवादों को निपटाने एवं सामाजिक सौंहार्द बनाए रखने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किस प्रकार से समझौता एवं आपसी राजीनामा के आधार पर अपने मामलों का निस्तारण किया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी व राष्ट्रीय लोक अदालत सम्बन्धी पैम्पलेट वितरण किए।