मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर
श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया।
अजमेर जिले के नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मन्दिर मे मगंलवार को हिन्दी दिवस मनाया गया । जिसमे संकुल स्तरीय प्रतियोगिता मे छात्र/छात्राओ ने निबन्ध, सुलेख व श्रुर्तिलेख प्रतियोगिता मे भाग लिया ।
साथ ही विद्यालय मे पंचाग का विमोचन भी किया गया । जिसमे विद्यालय अध्यक्ष श्री गोविन्दनारायण जिन्दल , जेठाना प्रधानाचार्य शक्तिसिंह , कन्या विद्यालय हनुमानचौक प्रधानाचार्य राजेश कुमार , भिनाय प्रधानाचार्य सांवरलाल व बिजयनगर प्रधानाचार्य उदयसिंह तथा चन्द्रनाथ विद्यालय के आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।
अन्त मे विद्यालय प्रधानाचार्य तगतसिंह गौड ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।