सम्पति हड़पने के लिए फर्जी वसीयत बनाने वाला सरकारी अध्यापक गिरफ्तार
दिव्यांग जगत / रणजीत राम
लाडनूं। अपने रिश्तेदार की सम्पति को हड़पने के लिएकूटरचित दस्तावेजात तैयार करने के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे सरकारी अध्यापक को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि मुलजिम मुबारिक खां पुत्र रसूल खां कायमखानी निवासी सुदरासन हाल निवासी सुजागढ के विरूद्ध 7 नवम्बर 2020 को नियमत अली पुत्र नत्थू खां कायमखानी निवासी रोडू ने एफआईआर दर्ज करवाई कि आरोपी ने अपने रिश्ेतदार उम्मेद खां पुत्र छोटू खां की सम्पति को हड़पने के लिए फर्जी वसीयत तैयार कर 30 अक्टूबर 2017 को स्टाम्प पेपर खरीद कर लाडनूं स्थित सम्पति के नामान्तरण के लिए तहसीलदार के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसकी जानकारी होने पर उम्मेद खां के भाइयों ने उस पर आपति की और पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले मे ंवृताधिकारी गोमाराम ने अनुसंधान किया। उम्मेद खां के वास्तविक दस्तावेजों के हस्ताक्षरों से वसीयत के हस्ताक्षरों का मिलान एफएसएल द्वारा करवाया गया, जिसमें वसीयत पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इससे स्पष्ट तौर पर साबित हुआ कि सम्पति हड़पने के इरादे से वसीयत की कूटरचना की गई। अपराध प्रमाणित पाए जाने के बाद दो साल से फरार आरोपी मुबारिक खां को पुलिस ने चरला गांव से गिरफ्तार किया। सीआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत गठित पुलिस टीम के सदस्यों एचसर गजेन्द्र सिंह, सिपाही बाबूलाल, जलसिंह व नवीन ने यह गिरफ्तारी की।