GOOD NEWS: अब इन दिव्यांगो को मिलेंगे 600 रुपए प्रतिमाह

छह सौ दिव्यांग बच्चों को हर महीने मिलेंगे छह सौ रुपये

फिरोजाबाद। दिव्यांग बच्चे अब घर नहीं बैठेंगे, बल्कि स्कूल पढ़ने जाएंगे। उन्हें सरकार समय-समय पर प्रोत्साहित कर रही है।

अब 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को एस्कॉर्ट अलाउंस प्रदान किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है। सरकार की मंशा है गंभीर दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

भले ही वे दिव्यांग हैं लेकिन उन्हें उनका शिक्षा का अधिकार दिलाया जाए। शासन ने निर्णय लिया है कि 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले गंभीर बच्चे जो ट्राईसाइकिल या किसी अन्य उपकरण के सहारे स्कूल नहीं पहुंच सकते हैं ऐसे बच्चों को अभिभावक स्कूल पहुंचाएंगे तो उन्हें एस्कॉर्ट अलाउंस प्रदान किया जाए।

इस योजना को लाभ मानसिक और बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों के अभिभावकों को भी दिया जाएगा।

Author: admin

AADHAR कार्डANAMIKA JAIN AMBERBJP ELECTIONDISABLED LAIDIESDISABLED NEWSdisabled peopleDisabled Person
Comments (0)
Add Comment