दिव्यांग हमसफर :- दिव्यांगों का राष्ट्रीय विवाह परिचय सम्मेलन जयपुर में 9 अक्टू. को
अब तक 900 से अधिक दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण
सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत
जयपुर- राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों के लिए दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन के तत्वधान में 9 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे से सेठ आनंदी लाल पौढ्ढार बधिर विद्यालय त्रिमूर्ति सर्किल के पास में दिव्यांगजन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परिचय सम्मेलन होगा। आयोजकों का कहना है की जयपुर में होने वाला यह दिव्यांगों का सम्मेलन देश का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन है। फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक नरेंद्र लखी व चेयरमैन हरगुन नेभनानी ने बताया कि सम्मेलन के लिए अब तक 900 से अधिक दिव्यांग प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिसमें सिए, डॉक्टर एवं इंजीनियर सहित लाखों का पैकेज पाने वाले हजारों दिव्यांग युवक-युवती भावी जीवनसाथी के लिए सम्मेलन में परिचय देंगे।
दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Ilk6lUNuri467ns2biKkIr
महेश रिझवानी और बाबूलाल मीणा ने बताया कि देश में 3 करोड से अधिक एवं राजस्थान में 12 लाख से अधिक दिव्यांगजन हैं।
देखें वीडियो https://youtu.be/ulNNEHEgrU0
गौरतलब है की दिव्यांग जनों को अपना जीवन साथी चुनने के लिए कितनी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है साथ ही समाज के इतने बड़े वर्ग की जीवन साथी की तलाश के लिए किसी भी स्तर पर कोई पहल नहीं होने पर हमारे दिव्यांग उत्थान फाउंडेशन ने यह बीड़ा उठाया है। इसके लिए तैयार किया गया पोर्टल- एप पर रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। इस पर अब तक 3900 से अधिक दिव्यांगजन अपना परिचय पंजीकरण करा चुके हैं। इससे दिव्यांगों को अपना भावी जीवनसाथी चुनने में सुग्मयता व आसानी रहेगी।