मेरठ में बीते 18 मार्च को लापता हुए 34 वर्षीय मोहम्मद इरफान की कथित तौर पर उसके बिजनेस पार्टनर और दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में उसके शव को 30 टुकड़ों में काटकर बुलंदशहर-हापुड़ टोल प्लाजा के पास एक बंजर भूमि में दबा दिया. सोमवार को हापुड़ पुलिस ने शव को खोदकर निकाला और उसके बचपन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर मोहम्मद रागीब और एक दोस्त मोहम्मद आकिब को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में एक और दोस्त माजिद अली फरार है.