पूर्व विधायक श्री सियोल की मेहनत रंग लाई
रिपोर्ट धन्नाराम नैण ओसियां
पंचायत समिति ओसियां और तिंवरी में भाजपा बोर्ड बनाने में सफल रही ! वहीं दूसरी ओर बावड़ी में आरएलपी व बीजेपी के साथ मिलकर आरएलपी का बोर्ड बनाया ! ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पूर्व विधायक भैराराम सियोल ओसियां क्षेत्र में सभी पंचायत समितियों में भाजपा – आरएलपी के बोर्ड बनाने में सफल रहे !