पूर्व विधायक श्री सियोल की मेहनत रंग लाई
पूर्व विधायक श्री सियोल की मेहनत रंग लाई
रिपोर्ट धन्नाराम नैण ओसियां
पंचायत समिति ओसियां और तिंवरी में भाजपा बोर्ड बनाने में सफल रही ! वहीं दूसरी ओर बावड़ी में आरएलपी व बीजेपी के साथ मिलकर आरएलपी का बोर्ड बनाया ! ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पूर्व विधायक भैराराम सियोल ओसियां क्षेत्र में सभी पंचायत समितियों में भाजपा – आरएलपी के बोर्ड बनाने में सफल रहे !