किशनगढ़ मे चाकू से गला रेत बुजुर्ग महिला की हत्या

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

किशनगढ़ मे चाकू से गला रेत बुजुर्ग महिला की हत्या

अजमेर । किशनगढ़ मे
चाकू से गला रेत कर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी । महिला कल सुबह घर से निकली थी । महिला का रलावता व खतौली के बीच खेत मे पड़ा मिला शव ।
क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पहुँची गांधीनगर थाना पुलिस ।
घटनास्थल का किया मौका मुआयना । मौके से चाकू भी किया बरामद । मृतका 60 वर्षीय कमला देवी के रुप मे हुई पहचान । शव को भिजवाया राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी मे । पुलिस मामले की जांच मे जुटी ।

admin
Author: admin

Comments (0)
Add Comment