जिन दिव्यांगों को स्कूटी नही मिल पाई हैं उन्हें अन्य कोष से मिलेगी – मंत्री

गत 04 जुलाई 21 को सांचौर के दिव्यांग भाई श्री पूनमचंद देवासी, श्री जगदीश कुमार जीनगर, श्री जयन्तिलाल जीनगर व मेरे कार्यालय स्टाफ पारस भाई सुथार के नेतृत्व में मेरे कार्यालय पर मिलकर उनके रोजगार व रोजमर्रा के कामकाज के लिए स्कूटर की मांग रखी थी, उनकी मांग को हमने आगे समाज कल्याण विभाग तक पहुंचाया और मुझे बहुत खुशी है कि आखिर कार जालौर जिले में 45 जिसमें से सर्वाधिक सांचौर के 14 दिव्यांगों को स्कूटी आवेदन स्वीकृत करवाये, कल सभी को स्वाभिमान स्वरूप स्कूटी मिली है जिसकी खुशी उनके चेहरे पर नज़र आती है। आज सुबह जयपुर से साँचोर पहुंचने पर इनमें से कुछ बच्चें मेरे कार्यालय स्कूटी लेकर पहुंचने पर उनका स्वागत किया, मैं भरोसा दिलाता हूं सांचौर क्षेत्र से जो आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाए हैं उन्हें अन्य कोष से स्कूटी स्वीकृत करवाएंगे। दिव्यांगों के प्रति सभ्य समाज के कुछ दायित्व होते हैं जिन्हें हमें प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए।
सादर
सुखराम बिश्नोई
श्रम, फैक्ट्री व बायलर निरीक्षण मंत्री, राज सरकार

Author: admin

disableddisabled peopleDisabled PersonDIVYANGdivyang jagatEXEMPTION
Comments (0)
Add Comment