दिव्यांगजनो ने दिया विद्यायक को ज्ञापन
जयपुर।मणियार कोटेज शाहपुरा में क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो द्बारा उनके जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ सहित नि:शुल्क स्कूटी दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि करीब 10 से 15 सालो से क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो को विधायक महोदय द्बारा कोई लाभ नहीं दिया गया साथ ही क्षेत्र के दिव्यांग जनो को काफी समय से अनदेखा किया जा रहा है।
- इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमेमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास अजमेर के द्वारा संचालित मीनू स्कूल में आयोजित 18वें किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा… Read more: इन्क्लूजन का अनूठा मंच है किलबिल बाल मेला ,18 वे किलबिल बाल मेले में 10 हजार से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे साथ में झूमे
- वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आजमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर फुलियाकला, जिला भीलवाड़ा का आज , शुक्रवार को पाटोत्सव व चुनाव हेतू आम सभा होगी। समिति अध्यक्ष व… Read more: वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज
- श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापनमुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि के दौरान चल रहे अखण्ड रामायण पाठ… Read more: श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
दिव्यांगजनों ने बताया कि राज्य सरकार भी हमारी पेंशन नहीं बढ़ा कर हमारे साथ बहुत बड़ा कुठाराघात कर रही है। दिव्यांग सेवा समिति शाहपुरा के कोषाध्यक्ष श्री शंकर लाल खटीक ने विधायक महोदय से विशेष निवेदन कर सभी योग्य दिव्यांग जनों को नि:शुल्क स्कूटी दिलाने का आग्रह किया गया।विधायक महोदय ने सभी दिव्यांगजनों को विश्वास दिलाया कि अति शीघ्र सभी योग्य दिव्यांगजनों को स्कूटी दी जायेगी।