दिव्यांगजनो ने दिया विद्यायक को ज्ञापन
जयपुर।मणियार कोटेज शाहपुरा में क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो द्बारा उनके जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ सहित नि:शुल्क स्कूटी दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि करीब 10 से 15 सालो से क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो को विधायक महोदय द्बारा कोई लाभ नहीं दिया गया साथ ही क्षेत्र के दिव्यांग जनो को काफी समय से अनदेखा किया जा रहा है।
- उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसाउदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर अजमेर… Read more: उदयपुर-रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टक्कर:कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर मौत, देर रात हुआ हादसा
- मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भरसनसनी खेज खबर मासूम बेटे की हत्या की,रात भर शव के साथ सोती रही:पति के मोबाइल से फोटो किए डिलीट; पुलिस के आने पर कहा-हां, मैंने… Read more: मां ने मार दिया बेटे को,शव के पास सोती रही रात भर
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहणरामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ, होगी श्री पधनाम विष्णु… Read more: रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
दिव्यांगजनों ने बताया कि राज्य सरकार भी हमारी पेंशन नहीं बढ़ा कर हमारे साथ बहुत बड़ा कुठाराघात कर रही है। दिव्यांग सेवा समिति शाहपुरा के कोषाध्यक्ष श्री शंकर लाल खटीक ने विधायक महोदय से विशेष निवेदन कर सभी योग्य दिव्यांग जनों को नि:शुल्क स्कूटी दिलाने का आग्रह किया गया।विधायक महोदय ने सभी दिव्यांगजनों को विश्वास दिलाया कि अति शीघ्र सभी योग्य दिव्यांगजनों को स्कूटी दी जायेगी।