शिविर में 156 दिव्यांगों के बनाए प्रमाण-पत्र
झालावाड़ 12 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिला कलक्टर हरि मोहन मीना के निर्देशानुसार मंगलवार को झालावाड़ जिले के दिव्यागंजनो के लिए दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन जिला एस.आर.जी अस्पताल के इन्डोर ब्लाक में आयोजित किया गया।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सजय पोरवाल ने बताया कि दिव्यांग शिविर में अस्थि दिव्यांग के 47, मानसिक विमन्दित के 53, दृष्टिहीन के 18, न्यूरो (पैरालिसिस) के 11, मूकबघिर के 12, मस्तिष्क पक्षाघात के 11, थेलेसीमिया के 4 प्रमाण-पत्र बनाए गए। इस प्रकार शिविर में कुल 156 दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए गए।
इस दौरान शिविर प्रभारी रामजी लाल, रमेश चन्द्र पाटीदार (नर्सिंग अधीक्षक), डॉ. रामावतार मालव, डॉ. हरिओम गोतम, डॉ. राशिद गोरी, डॉ. हेमेन्द्र पाराशर, डॉ. मुकुल जैन, डॉ. आशीष पारीक, दीप्ति बोहरा, प्रेमचन्द मीणा व मोहित मेहरा आदि विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी।