लाडनू थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो की बड़ी कार्रवाई, अवैध बजरी से भरे तीन डंपर किए जब्त
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करतें हुए तीन डंपर जब्त किए हैं। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि दैनिक ड्यूटी अधिकारी बंशी लाल हैंड कांस्टेबल मत जाब्ता गश्त हेतु रवाना होकर गस्त करते हुए करंट बालाजी चोराहा पहुंचे। जहां टेलिफोन के जरिए सुचना दी गई की बजरी से भरे कुछ डम्पर नागौर से सुजानगढ़ की तरफ आ रहे हैं। उक्त सुचना के बाद हेड कांस्टेबल मय जाब्ता द्वारा नेशनल हाईवे रोड करंट बालाजी चोराहा पहुंच कर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान 2 डम्पर करंट बालाजी चोराहा पर रूकाकर चेक किया तो बजरी से भरे हुए पाए गए। जिस पर मौके पर ही हैंड कांस्टेबल मय जाब्ता द्वारा डंपर नम्बर आरजे 21 जीसी 0532 व आरजे 32 जीबी 5938 तथा निम्बी जोधा पुलिस चोकी प्रभारी रामस्वरूप विश्नोई मय जाब्ता द्वारा गश्त बजरी से भरा डंपर नम्बर आरजे 10 जीए 6254 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में डिटेन किया जाकर थाना लाकर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा करवा दिए गए तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सुचित किया गया है