बचो ऐसी दुल्हन से,नशीला पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को किया बेहोश

लुटेरी दुल्हन ने नशीला पदार्थ खिलाकर पुरे परिवार को किया बेहोश

जेवरात व नकदी लेकर रात्रि को हुई फरार

कोटपूतली, 25 फरवरी

कस्बे में कृष्णा टॉकीज के समीप पटवा के मोहल्ले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पूरा परिवार राजकीय बीडीएम अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती है। परिजनों के अनुसार 22 फरवरी को कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर में बेटे की शादी की थी। शादी के बाद से दुल्हन पूजा राजी खुशी परिवार के साथ रह रही थी। बीती रात दुल्हन पूजा ने सब के लिये खाना बनाया और सभी को एक साथ खाना खाने के लिये कहा लेकिन लुटेरी दुल्हन ने खुद नहीें खाया। दुल्हन ने पतासे व दूध के साथ खाना खाया जबकी सभी को सब्जी से खाना खिलाया गया। रात को परिवार खाना खाने के बाद अचेत हो गया और दुल्हन पूजा गहने मोबाइल व नकदी लेकर फरार हो गई। हालांकि नंदू पटवा ने यह भी बताया कि दुल्हन को बिचोलिया के माफर््त डेढ़ लाख रुपए देकर लाया गया था। सुबह परिवार को चेत नहीं होने पर पड़ोसियों ने देखा परिवार का कोई भी सदस्य सुबह नहीं दिखा। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहँुची पुलिस ने सभी को राजकीय बीडीएम अस्प्ताल में भर्ती करवाया जहां उपचार जारी है। पुलिस एएसआई सुरेश चन्द ने बताया कि नन्दराम पटवा के लडक़े विजय पटवा की शादी 22 फरवरी को स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई थी। शादी में दुल्हन व दो अन्य आदमी भी थे। शादी के बाद 24 फरवरी की रात को पुरे परिवार को सब्जी रोटी खिलाई जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिससे सभी बेहोश हो गये जिससे दुल्हन पुजा रात को ही फरार हो गई। दोपहर 01 बजे सुचना पर पुलिस ने नन्दराम, विजय कुमार, सुनील व गुड्डी, लक्ष्मी, मोना, नौरती को बेहोशी की हालत में बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया जिनको अभी तक पुरी तरह होश नही आया है। पड़ोसियों ने बताया कि दो रोज पूर्व शादी करके आई दुल्हन दो मोबाईल, पाजेब, चुटकी, अंगुठी, बिधुड़ी आदि गहने व नकदी लेकर रात्रि को ही फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि पीडि़त परिवार को होश आने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जायेंगी।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment