देराठु में एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या

देराठु में एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या

युवक ने अजमेर जेऐलन अस्पताल मे तोडा दम

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
—————————— अजमेर । नसीराबाद सदर थाना अन्तर्गत गांव देराठू मे कल बीती रात एक युवक की पीट पीट हत्या कर दी गई । जिसमे मृतक के परिजन ने आरोप लगाते हुऐ बताया कि हत्यारों ने युवक को मारपीट करने के बाद लोहे के गरम सरियों से भी दागा । जिसे गम्भीर रुप से घायल युवक को परिजनों ने जेएलएन अस्पताल अजमेर मे भर्ती कराया ।जहाँ उपचार के दौरान देर रात को युवक ने दम तोड़ दिया । मृतक नसीराबाद सदर थानान्तर्गत गांव देराठू , नसीराबाद निवासी पिंटू रावत पुत्र राम सिंह रावत उम्र ( 22 ) वर्ष था । जिस पर सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुऐ चार संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है । मृतक पिंटू के ताऊ के लड़के विक्रम ने बताया कि उसके भाई को फोन करके बुलाया गया था । उसके भाई पिंटू रावत के साथ आरोपियों ने उनके घर बुलाकर गम्भीर रुप से मारपीट कर बहार पटक गये थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment