अजमेर मे एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर दे दी जान
सुसाइड नोट में बैंक कर्मचारियों द्वारा धमकाने का लगाया आरोप
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अजमेर के इंडियन ओवरसीज बैंक में कार्यरत एक बैंक कर्मचारी ने बीती रात खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके पास मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी ही बैंक के शाखा प्रबंधक और उनके अधीन अन्य अधिकारियों पर धमकाने का आरोप लगाया है । सुसाइड नोट के आधार पर रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । मृतक बैंक कर्मचारी अजय नगर , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हिमांशु निरंकारी पुत्र भगवानदास निरंकारी है । उनकी उम्र 34 वर्ष थी और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं । वर्ष 2021 में 24 जून को स्पाइन रोग के शिकार हुए थे तभी से बीमार चल रहे थे और समय-समय पर अपना मेडिकल भी इंडियन ओवरसीज बैंक किशनगढ़ शाखा और हेड ऑफिस को भिजवा रहे थे । वे किशनगढ़ इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में कार्यरत थे । कल रात को उन्होंने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उनके पास मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि 2 दिन पहले बैंक के कुछ अधिकारी उसके पास आए थे और उसे धमकाया था कि यदि कल से तुम बैंक ड्यूटी पर नहीं आए तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी , लेकिन वे इस हालत में थे कि बैठ भी नहीं सकते थे और चिकित्सकों ने उन्हें टोटल रेस्ट करने की सलाह दे रखी थी । बेंक अधिकारियों की धमकी पर वो डिप्रेशन में आ गए और खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाने के एएसआई देवाराम जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचे हैं और परिजन के बयान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटे हुए हैं । उनका कहना है कि सुसाइड नोट के अनुसार जांच की जाएगी और जांच सही पाए जाने पर आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।