गांव भिरानी में भगेला वालों की धर्मशाला भवन को लोक सेवक समिति भिरानी ने किया अधिग्रहण
गांव भिरानी में भगेला वालों की धर्मशाला भवन को लोक सेवक समिति भिरानी ने किया अधिग्रहण
-नियामत जमाला-
भादरा,19 फरवरी / उपखण्ड भादरा के गांव भिरानी का हृदय स्थल मानी जाने वाली भगेला वालों की धर्मशाला का सोमवार को लोक सेवक समिति भिरानी द्वारा पुस्तकालय संचालन हेतु अधिग्रहण, समिति के वरिष्ठ सदस्यों रामेश्वरलाल काकड़ एवं डॉ.भरत ओला की उपस्थिति में किया गया। इससे पूर्व समिति ने ग्राम पंचायत व नवयुवक संघ सहित गांव की अन्य समितियों एवं गणमान्य नागरिकों से भी संपर्क किया गया। जिसमें धर्मशाला भवन के जर्जर होते जा रहे अनुपयोगी पड़े भवन की सार संभाल का जिम्मा लोक सेवक समिति द्वारा संभालने पर सभी ने सहमति जताते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। विदित रहे कि लोक सेवक समिति भिरानी द्वारा बालिकाओं हेतु चौधरी बुद्धराम काकड़ पुस्तकालय भवन में संचालित पुस्तकालय के अलावा अब इस भवन में पुरुष वर्ग के लिए पुस्तकालय भवन का संचालन समिति द्वारा किया जाएगा वहीं साथ ही अतिरिक्त भवन के अन्य उपयोग की व्यवस्थाएं भी भविष्य में समिति देखेगी। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मांझू, रामेश्वर लाल काकड़, डॉ.भरत ओला, हरपाल बेनीवाल, हवासिंह मंडेवाल, सुभाष पाटोदिया, हजारीराम बेनीवाल, सुरेन्द्र बेनीवाल व सुलतान मावलिया आदि मौजूद थे।
फोटो- धर्मशाला भवन के अधिग्रहण दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य गण