विद्यालय में आयोजित एन.एस.एस.शिविर का समारोह पूर्वक हुआ समापन
विद्यालय में आयोजित एन.एस.एस.शिविर का समारोह पूर्वक हुआ समापन
-नियामत जमाला-
भादरा,19 फरवरी / राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का सोमवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम में उप प्राचार्य सुभाष चंद्र जास्ट,अजय खेरवा,मोहन राईका,जयकरण धनखड़ और बिशनाराम स्वामी मौजूद रहे। सुभाष चंद्र जास्ट ने स्वमसेवकों को संबोधित करते हुए संस्कार और अनुशासन के साथ जीवन जीने और समाज सेवा करते रहने का आह्वान किया। साथ ही शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के 1अनुशासन और सुव्यवस्था के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । अजय खेरवा ने कहा कि स्वयंसेवक समाज सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाए। शिविर के दौरान श्रेष्ठ योगदान वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया । इससे पूर्व दिन में रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ और बास्केटबॉल पर प्रतियोगिताएं हुई। रचनात्मक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर पोस्टर तैयार किए। स्वयंसेवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी नोरंग लाल शीला ने किया।
फोटो- शिविर दौरान तैयार किए पोस्टरों के साथ स्वयंसेवक