DESH KI AAWAJ

ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले 5 लाख रुपये गबन की हुई थी FIR

ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले 5 लाख रुपये गबन की हुई थी FIR

सुसाइड नोट में लिखा न IAS बना, न नोकरी कर पाया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नीमकाथाना के थोई थाना अंतर्गत गांव चीपलाटा के ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार द्वारा अपने गांव झाड़ली में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। झाड़ली गांव में स्थित अपने घर में ग्राम विकास अधिकारी सुबह 9 बजे तक अपने कमरे से नहीं निकला। परिजनों ने चाय के लिए कमरे के गेट का दरवाजा खटखटाया फिर भी कोई चहल पहल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे की खिड़की से देखा तो ग्राम विकास अधिकारी कमरे में लगे छत पंखे से रस्सी पर लटका हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने थोई थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को थोई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। घटना को लेकर अजीतगढ़ नायब तहसीलदार कैलाश मीणा डीवाईएसपी राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी ली।
9 पेज का मिला सुसाइड नोट
पुलिस को मौके पर से 9 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जो हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर एफएसएल में भेजा। इधर, न्याय को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण मोर्चरी के बाहर बैठे हैं।
गबन करने का मामला हुआ था दर्ज
चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार ने पंचायत समिति अजीतगढ़ के अधीन ग्राम पंचायत चीपलाटा की निदेशालय स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के जांच दल संख्या 10 द्वारा 2021-23 की जांच के दौरान 5 लाख 20 हजार 11 रुपये का गबन करने का मामला थोई थाने में दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में लिखा कि यह रुपये राजकीय/राज्य/केन्द्र सरकार के हैं, जो ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत को स्थानान्तरित कि गई थी, लेकिन सरपंच मनोज गुर्जर और सचिव नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अलग अलग किस्तो में गबन किया।
दबाव के चलते की आत्महत्या
परिजन सूनाराम रैगर ने आरोप लगाते हुए कहा कि 4 फरवरी के बाद से मृतक ललित कुमार पर 6 लोगों का दबाव था। एफआई वापस लेने को लेकर पूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर और उसके बेटे सरपंच मनोज गुर्जर में दबाव बनाया हैं। उसके बाद ललित ने सुसाइड किया हैं। परिजन सुनाराम ने बताया कि मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए। थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि चिपलटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद कार्यरत ललित कुमार ने आत्महत्या की हैं। शव को थोई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। परिजनों ने अभी तक किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नही करवाई हैं।

admin
Author: admin