DESH KI AAWAJ

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है जन शौर्य पार्टी के उम्मीदवार शिवराज सिंह पलाड़ा का ‘ क्रेज

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है जन शौर्य पार्टी के उम्मीदवार शिवराज सिंह पलाड़ा का ‘ क्रेज

चुनाव में लोक प्रियता में सबसे आगे है पलाड़ा परिवार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राष्ट्रीय ज़नशौर्य पार्टी के प्रत्याशी शिव राज सिंह के लगातार बढ़ रहे प्रचार और नियमित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किए जा रहें ज़न संपर्क के कारण पलाड़ा और उनकी टीम का ‘क्रेज ‘ बड़ी तेजी से बढ़ रहा हैं । वही सामाजिक कार्यो के कारण क्षेत्र वासियों का खिचाव भी राष्ट्रीय ज़नशौर्य पार्टी के प्रति बढ़ रहा है । अब तक सभी जाति वर्ग के लोगों तक पलाड़ा दम्पत्ती और उनके पुत्र शिव राज सिंह पहुच चुके हैं, युवा समर्थक पलाड़ा की हैयर स्टाइल बना कर घूम रहे हैं और राष्ट्रीय ज़नशौर्य पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार कर रहें हैं । वही पलाड़ा टीम के लोग सभी समाजों के मतदाताओं से मिल कर समर्थन देने की अपील कर रहे है । शहरी क्षेत्र की सब्जी मंडी के दुकान दारो ने पलाड़ा का स्वागत कर सेब और केले से तोला और समर्थन देने का वादा किया । वही मस्जिद के निकट अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों द्वारा पलाड़ा का स्वागत कर समर्थन का भरोसा दिलाया , अन्य समाजों के लोगों द्वारा भी पलाड़ा को समर्थन देने का सिलसिला जारी है ।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र जन शौर्य पार्टी उम्मीदवार शिवराज सिंह पलाड़ा ने रविवार को केसरपुरा, मकरेड़ा, दातडा,डोडियाना , ल्याली खेड़ा ,जेठाना, कालेसरा सहित गांवो में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा भी मौजूद थी। जेठाना बस स्टैंड पर स्वागत के बाद जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया और कचहरी के नीचे आम सभा को शिवराज सिंह पलाड़ा ने आम जन को संबोधित करते हुए 25 नवंबर को मतदान के दिवस के दिन अलमारी के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील की। पलाड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। इसका कारण आज तक जितने भी विधायक रहे हैं वह निष्क्रिय रहे हैं। मसूदा में जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कँवर पलाड़ा ने अपने कार्य काल में विधायक रहते हुए जगह-जगह विकास की गंगा बहा दी थी और अब नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेने मतदाताओं के बीच आया हूं , भरोसा रखे । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में भी विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने भी अलमारी के निशान पर बटन दबाने की अपील आमजन से की , जेठाना में बस स्टैंड से लेकर सदर बाजार , चारणों के मोहल्ले में, रामदेवरा के सामने ,पुराने बस स्टैंड पर,गेंना के मोहल्ले में, जेनियो के मोहल्ले में ,आचार्य मोहल्ले में जगह-जगह क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत किया गया।

admin
Author: admin