DESH KI AAWAJ

राजगढ़ धाम पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली

राजगढ़ धाम पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली

हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है

लोकतंत्र मे हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज के सानिध्य में आगामी 25 नवम्बर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धाम पर हजारो श्रद्धाुओ के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मुख्य मंदिर चक्की वाले बाबा से प्रारम्भ हुई जिसका समापन मंदिर प्रांगण में किया गया । हजारो श्रद्धालुओ ने रैली मे अधिक से अधिक मतदान करने के लिये हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है, लोकतंत्र मे हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी के नारो से गुँजायमान कर दिया। रैली का ढोल ढमाको केे साथ बहुत ही सुन्दर व अदभुत नजारा नजर आ रहा था। धाम पर उदघोषक अश्विनी शर्मा के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओ को अधिक से अधिक मतदान करने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये शपथ दिलाई। महाराज ने धाम पर आये हुए श्रद्धालुओ के साथ अजमेर व प्रदेश की जनता से भी शन्तिपूर्ण मतदान करने और चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो की पूर्ण पालना करने की अपील करी। महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाये जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आये हजारो श्रद्धालुओ में से सैकड़ो महिलाओं, छोटे बच्चो व पुरूशों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया। श्रद्धालुओ ने नशे का त्याग करके नशे की वस्तुओ को बाबा के श्री चरणो में छोड़ा। आये हुए श्रद्धालुओ ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिये मन्नत माँगी।

admin
Author: admin