DESH KI AAWAJ

257 दिव्यांगजनों को मिला कृत्रिम सहायक अंग उपकरण’’

रिपोर्टर मुकेश बोहरा ब्यावर

‘‘257 दिव्यांगजनों को मिला कृत्रिम सहायक अंग उपकरण’’
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सी.एस.आर. पहल के तहत आज दिनांक 27.08.2021 को संजय इन्क्लूसिव स्कूल परिसर ब्यावर में निःशुल्क कृत्रिम सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान रामप्रकाश जी (आई.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी ब्यावर, श्रीमान पारस जी पंच (महा सचिव) प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर (राजस्थान), अध्यक्षता के रूप में श्रीमान राकैश कुमार कौशिक (निदेशक) आर.एम.के.एम. चाचियावास, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) से श्री अशोक जी साहू , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्रीमान रजत गुप्ता जी, श्रीमान विनीत जी चौधरी, इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से श्री नितीन वैष्णव जी, श्रीमान शलभ जी टण्डन (कौविड सैल प्रभारी), श्री लोकेश जोनेवाल (अमृत कौर हॉस्पिटल), रमेश जी यादव (निदेशक),पूर्व पार्षद श्रीमती सम्पति बोहरा, श्री माणक जी बोहरा व श्री सतीश जी गर्ग श्री रोनक श्रीश्रीमाल, एवं उप निदेशक शिक्षा श्री रणसिंह चीता द्वारा मां शारदा व स्व. श्रीमान सांगरमल जी कौशिक (बाऊजी) की प्रतिमाह के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
श्री राकैश कुमार कौशिक ने संस्थागत परिचय दिया जिसमें बताया की संस्था मुख्यतौर पर चार प्रकार से कार्य कर रही है जिसमें मुख्य तौर से दिव्यांगता पर विशेष कार्य कर रही है, वर्तमान में संस्था 2000 दिव्यांग बच्चों के साथ काम कर ही है। कोविड काल में राशन वितरण व ऑक्सिजन उपलब्ध करवाना का संस्था ने कार्य किया। आज के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुवे बताया की इस शिविर का आयोजन ब्यावर (उपखण्ड) व आस-पास के गांवों के तमाम जरूरमन्द दिव्यांगजनों को कृत्रिम सहायक अंग उपकरण शिविर का अयोजन किया गया जिसमें एलिम्कों (माहोली) विशेषज्ञयों द्वारा दिव्यांगता का मुल्यांकन करते हुवे 257 बच्चों का कृत्रिम सहायक उपकरण कैलीपर, ट्राईसाइकील, व्हील चेयर, बैसाखी छड़ी, श्रवण यंत्र, ब्रेलकिट एवं स्मार्ट फोन आदि। अन्त मंे संस्था निदेशक ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को धन्यवाद देते हुवे भविष्य में सहयोग की आशा की।
श्रीमान रामप्रकाश जी (आई.ए.एस.) उपखण्ड अधिकारी, ब्यावर ने बताया की में कोविड काल में कोविड रिलिफ कार्य के तहत किये जा रहे संस्थागत कार्यो की प्रशन्सा की साथ ही बताया की संस्था दिव्यांगजनों के साथा-साथ जरूरतमन्द असहाय लोगों की विभिन्न प्रकार से मदद की है, उसके लिए में संस्था को बहुत-बहुत बधाई देता हूॅ।
श्री पारस जी पंच (महा सचिव) प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर (राजस्थान) ने संस्थागत कार्याें की प्रशन्सा करते हुवे धन्यवाद दिया। साथ ही विश्वास दिलवाया कि संस्था को हमारी और से किसी प्रकार की जरूरत हो तो, में सदा संस्था की मदद करता रहुंगा।
श्री नितिन वैष्णव (विपणन प्रमुख) इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आज इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थागत कार्यों की जानकारी मिली। इन्द्रप्रस्थ गैसे एजेन्सी का संस्था राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के साथ जुड़ना हमारा परम सोभाग्य है। भविष्य मेें भी संस्था के कार्यो में सहयोग करने का विश्वास देते हुवे बताया की इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से अजमेर शहर के साथ अब ब्यावर शहर के घर-घर तक रसोई गैस पहुचाई जायेगी। अतः घरेलू पी.एन.जी. (रसोई गैस) के फोर्म भरे जा रहे है।
अन्त में श्री रणसिंह चीता (उपनिदेशक शिक्षा) ने पधारे हुवे अतिथियों, अभिभावकों व मिडिया कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संजय इंक्लूसिव स्कूल टीम, उपस्थित दिव्यांगजन व अभिभावक आदी की उपस्थित रही।

admin
Author: admin