बांगड़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने किया श्री महेश्वरी महोत्सव समिति का हुआ सम्मान
पाली न्यूज जयंतीलाल जोशी
बांगड़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने किया श्री महेश्वरी महोत्सव समिति का हुआ सम्मान
पाली ज़िले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बांगड़ अस्पताल में महेश वार्ड निर्माण एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न आवश्यक सेवाएं की पूर्ति करने में अग्रिम रहने वाली तथा कई क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय सेवा कार्य के फलस्वरूप बांगड़ अस्पताल में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर दीपक वर्मा , डॉक्टर के. सी.अग्रवाल ,डॉक्टर हज़ारीमल चौधरी ने श्री माहेश्वरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष विमल मुदंडा,कोषाध्यक्ष मनीष बिडला, बालगोपाल राठी, नवनीत तापडिया ,रमेश कोठारी आदि पदाधिकारियों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! संयोजक बाल गोपाल राठी ने बताया समिति द्वारा मरीज़ों एवं परिजनों के लिए दो बैंच बांगड़ अस्पताल मे भेंट की जाएगी