देरांठू मे महिला कृषि प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू मे महिला कृषि प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
अजमेर जिले के देरांठू मे कृषि विभाग द्वारा राज्य योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत मुख्यालय पर सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ की अध्यक्षता मे रखा गया । कृषि प्रवेक्षक अजय कुमार वैष्णव ने उपस्थित कृषक महिलाओं को रबी के मोसम मे की जाने वाली उन्नत किस्मो का प्रयोग , जिप्सम का प्रयोग , मिठ्ठी की जांच के आधार पर उर्वरक प्रयोग , डी ऐ पी के स्थान पर सिगंल सुपर फास्फेट के तीन बैग व एक बैग पुकिया का प्रयोग करे की जानकारी दी , कि जिससे मिट्टी की गुणवत्ता सुहारती है । तिलही फसलो मे तेल की मात्रा व चमक व दानो की साईज मे बढोत्तरी होती है । सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी अब्दुल सलाम खान ने प्रमुख विभागीय अनुदान योजनाएं जैसे फार्म पौण्ड , जल होज , पाईप लाईन , फव्वारा सेट , कृष्ण यन्त्र , पोध सरक्षण यन्त्र आदि को आँनलाइन व अनुदान की प्रक्रिया की जानकारी दी । स्थानीय ऐएनम इन्द्रपाल कौर ने चिकित्सा विभाग की प्रमुख योजनाएं व टीकाकरण व कोराना सम्बन्धित जानकारी दी । प्रशिक्षण शिविर मे आई महिलाओं का ज्ञानार्जन टेस्ट लिया गया । जिसमे प्रथम , दितिय व तृतीय स्थान पर आई महिलाओं को पारितोषिक स्वरूप स्टील की पराते वितरित की गई । सरपंच राठौड़ ने प्रशिक्षण शिविर मे आई सभी महिला कृषकों को कृषि विभाग की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतू प्रेरित किया ।