DESH KI AAWAJ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठनमंत्री द्वारा एटीडीसी चलथान उद्धघाटन से पूर्व हो रहे कार्यों का अवलोकन – तेयुप चलथान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठनमंत्री द्वारा एटीडीसी चलथान उद्धघाटन से पूर्व हो रहे कार्यों का अवलोकन – तेयुप चलथान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप जी कोठारी की अध्यक्षता में होने वाले मानव सेवा निर्मित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन से पूर्व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जयेश जी मेहता ने आज कार्य एवं गतिविधि का अवलोकन किया । तेयुप चलथान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुवे । श्री जयेशजी मेहता ने अनेक छोटी छोटी बातों पर मार्गदर्शन देते हुवे तेयुप चलथान को अग्रिम बधाई एवम मंगलकामना प्रेषित की । उनके साथ पधारे तेयुप बारडोली अध्यक्ष श्री साहिलजी बाफना ने बारडोली संचालित ATDC की गतिविधियों से अवगत कराते हुवे जानकारी दी । इस अवसर पर तेयुप चलथान के अनेक साथी उपस्थित रहे । तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने आदरणीय संगठन मंत्री एवम बारडोली तेयुप अध्यक्ष का आभार प्रकट किया ।

admin
Author: admin