दिव्यांगों के लिए क्यों नही रोता कोई विधानसभा में,जाने हकीकत
गहलोत सरकार से लाखों दिव्यांग नाखुश,नही बढ़ी पेंशन
सवाई माधोपुर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। ऐसे में दिव्यांगों को वर्तमान में महंगाई के दौर में आर्थिक संकट से जूझना पढ़ रहा है। उन्हें सरकार की ओर से पेंशन के नाम पर प्रतिदिन मात्र ₹25 मिल रहे हैं। इससे दिव्यांगों की सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है उन्होंने सरकार स्वरोजगार के साथ पेंशन बढ़ाने की मांग की है।
(अ) पेट्रोल 108 पार पेंशन मिल रही है 750 :-
खंडार निवासी हनुमान मीणा, राम सिंह गुर्जर निवासी धमूण कला ने बताया कि जिले के हजारों दिव्यांग वर्तमान समय में आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं । उन्हें केवल ₹750 मासिक पेंशन सरकार की ओर से मिल रही है। वह भी तब जब पेट्रोल के दाम ₹108 प्रति लीटर तथा गैस के दाम ₹920 प्रति सिलेंडर मिल रहे हैं। धमूण कलॉ निवासी विकास मीणा का कहना है कि दिव्यांगजनों की मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय लें। उनकी सुनने वाला कोई नहीं निजी क्षेत्र में तो दिव्यांग देखकर ही काम नहीं दिया जाता। उस पर पेंशन है, केवल ₹750 महीना।
(ब) यू मिलती है दिव्यांगों को पेंशन:-
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्ष से कम आयु वाली महिला तथा 58 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष दिव्यांगों को प्रतिमाह ₹750 पेंशन के मिल रही हैं। जबकि 55 वर्ष से 75 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के महिला पुरुष को 1000 प्रति माह तथा 75 से अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगों को 1250 ₹ पेंशन मिल रही है।
12 हजार 488 दिव्यांग, पेंशन मिल रही है 9 हजार 441 को
(स) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 12 हजार 488 दिव्यांग है। उनमें पेंशन केवल 9 हजार 441 दिव्यांगों को ही मिल पा रही है। ऐसे में शेष 3045 दिव्यांग पात्र नहीं होने से उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह छोटे बालक है।
कहां कितनों को मिल रही पेंशन
जिले के बामनवास ब्लॉक में 1489, बोली में 937, चौथ का बरवाड़ा में 982, गंगापुर सिटी में 1636, खंडार में 1269, मलारना डूंगर में 691 तथा सवाई माधोपुर ब्लॉक में 856 दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है।
जिले में पात्र दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है। दिव्यांगों को प्रति माह ₹750 मिलते हैं। पेंशन बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार का है।
कालूराम मीणा
कार्यवाहक सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर।
- पेट्रोल-डीजल पर आम आदमी को बड़ी राहतपेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Price) में आज गुरूवार को लगातार 12वें दिन राहत मिली है. देश की राजधानी… Read more: पेट्रोल-डीजल पर आम आदमी को बड़ी राहत
- पेगासस-महंगाई पर राहुल गांधी ने विपक्ष के साथ ब्रेकफास्ट पर बनाई रणनीति, साइकिल से पहुंचे संसद भवननई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामला, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर मंगलवार को बैठक की. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि… Read more: पेगासस-महंगाई पर राहुल गांधी ने विपक्ष के साथ ब्रेकफास्ट पर बनाई रणनीति, साइकिल से पहुंचे संसद भवन
- कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के खून के इस्तेमाल पर भारत बायोटेक ने दी सफाईदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. लेकिन वैक्सीन को लेकर कई तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के ले कर शुरुआत में कई तरह के सवाल… Read more: कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के खून के इस्तेमाल पर भारत बायोटेक ने दी सफाई
- आज होगा न्यूज़ वेब पोर्टल का विमोचनजयपुर-देश की आवाज दिव्यांग जगत वेब न्यूज़ पोर्टल का विमोचन आज शाम 5 बजे फेसबुक पर दिव्यांग जगत के पेज से लाइव के माध्यम से होगा। दिव्यांग जगत वर्तमान में देशभर के 22 राज्यो में… Read more: आज होगा न्यूज़ वेब पोर्टल का विमोचन
- पीएम मोदी: कुछ युवा लोग सेल्फ गोल करने में लगे हैं, बिना नाम लिए राहुल पर साधा निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल… Read more: पीएम मोदी: कुछ युवा लोग सेल्फ गोल करने में लगे हैं, बिना नाम लिए राहुल पर साधा निशाना
- मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह से बजाई इंग्लिश बल्लेबाजों की बैंडइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। चारों तेज गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड की पूरी टीम को 183 रनों… Read more: मोहम्मद शमी ने बताया किस तरह से बजाई इंग्लिश बल्लेबाजों की बैंड
- डोटासरा ने स्कूल नहीं खुलने का कारण बतायाकोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राजस्थान में स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया गया था। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूल नहीं खोलने को लेकर कहा कि थर्ड वेव बच्चों के लिए… Read more: डोटासरा ने स्कूल नहीं खुलने का कारण बताया
- बस्ती जनपद में गौकसी का मामला आया सामने,हिन्दू युवा वाहिनी ने की कार्यवाही की माँगशिवेश शुक्ला बस्ती।बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के चाई बारी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गौ माता की दोनों पैर कलम कर दिया गया।सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती के जिला मंत्री… Read more: बस्ती जनपद में गौकसी का मामला आया सामने,हिन्दू युवा वाहिनी ने की कार्यवाही की माँग
- जितेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली साइकिल यात्रा,किया प्रदर्शनशिवेश शुक्ला बस्ती। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता श्री जनेश्वर मिश्रा जी के जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद आजम खां को… Read more: जितेंद्र यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाली साइकिल यात्रा,किया प्रदर्शन
- अन्न महोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एवं सभासद सुनील कुमार गुप्ता के अगुवाई में हुआ अन्न का वितरणशिवेश शुक्ला बस्ती।अन्न महोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन और वार्ड नंबर 7 के सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन गल्ला लाभार्थियों को झोला सहित अनाज का वितरित किया गया, बुजुर्गों… Read more: अन्न महोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एवं सभासद सुनील कुमार गुप्ता के अगुवाई में हुआ अन्न का वितरण