DESH KI AAWAJ

Jaipur के रेस्टोरेंट में बर्गर खाने के दौरान निकला बिच्छू जैसा कीड़ा, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Jaipur: मालवीय नगर (Malviya Nagar) स्थित एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में बर्गर खाने के दौरान बिच्छू जैसा कीड़ा निकलने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. एक ग्राहक का आरोप है कि उसने जो बर्गर (Burger) ऑर्डर किया था, उस बर्गर को खाने के दौरान बिच्छू (Scorpian) जैसा कीड़ा दिखाई दिया जिससे युवक की तबीयत खराब हो गई और उसे जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital) में भर्ती करवाया गया.

अभी भी युवक की तबीयत खराब है. जवाहर नगर थाने में भी इसकी शिकायत की गई लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की ओर से राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है. आज बड़ी संख्या में लोगों ने मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट (McDonald’s Restaurant) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग करते हुए कहा कि पुलिस दबाव बनाने की जगह रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करें ताकि भविष्य में किसी भी खाद्य वस्तुओं में कीड़ा या कोई जहरीली कीड़ा नहीं निकले.

जानकारी के अनुसार तरुण (Tarun) नामक युवक के बर्गर खाने के साथ कुछ हिस्सा बिच्छू जैसे कीड़े का भी चला गया था. उसके बाद से उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरव टावर पुलिया के पास स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया.
Report-Damodar Prasad

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat