DESH KI AAWAJ

क्रिकेट मैच पर सट्टे के दौरान पुलिस के हाथ लगा हिस्ट्रीशीटर, मिली बड़ी कामयाबी

Jhunjhunu:राजस्थान के झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे का कारोबार पकड़ा है. यह कारोबार कोई और नहीं बल्कि दो हिस्ट्रीशीटर सगे भाई अपने साथियों के साथ कर रहे थे.

कोतवाली थाने के कांस्टेबल आनंद मान को सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर में एक मकान पर आईपीएल (IPL betting) का सट्टा लिखा जा रहा है. जिस पर पुलिस मकान पर पहुंची तो उसके बाहर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर देशबंधु व उसका साथी इमरान घर के बाहर निगरानी कर रहे थे. जबकि अंदर हिस्ट्रीशीटर का भाई विश्व बंधु और विवेक राहड़ सट्टा लिख रहे थे.

पुलिस ने जैसे ही देशबंधु और इमरान को दबोचा, वैसे ही अंदर तक पुलिस कार्रवाई की आवाज पहुंच गई. जिसके बाद कोतवाली थाने का दूसरा हिस्ट्रीशीटर देशबंधु का भाई विश्वबंधु और उसका साथी विवेक राहड़ एक छत से दूसरे छत होते हुए भागने में सफल हो गए.

पुलिस ने मौके से 16 मोबाइल, स्पीकर, लैपटॉप दो माउथपीस समेत लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है. मौके से 92 सट्टेबाजों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. आपको बता दें कि देशबंधु और विश्वबंधु दोनों सगे भाई हैं, जो आदतन बदमाश है.

वहीं गिरफ्तार देशबंधु और इमरान के अलावा विश्व बंधु और विवेक ये चारों चोरी के आरोप में पिछले साल दिसंबर में हुई तोड़फोड़ के मामले में भी वांछित है.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat