DESH KI AAWAJ

दिव्यांगो की अनदेखी , केन्द्रीय मंत्री व सीएम को भेजी शिकायत

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत

दिव्यांगो की अनदेखी , केन्द्रीय मंत्री व सीएम को भेजी शिकायत

अजमेर मे स्मार्ट सिटी मे करोड़ों रुपए खर्च के तहत किऐ जा रहे निर्माण कार्यों मे नियम कायदो की अनदेखी
व गुणवत्ता से किऐ जा रहे समझोता के साथ ही प्रोजेक्टों मे दिव्यांगों की भी अनदेखी की जा रही है । राजस्थान महिला कल्याण मंडल के निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था द्वारा केन्द्रीय मन्त्री , मुख्य सचिव तथा जिला कलेक्टर को शिकायत दी है कि वर्तमान मे स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माण कार्य दिव्यांजन के लिए सुगम्य एवं बाधा रहित मांपदंडो के अनुरूप नही किए जा रहे हैं । कौशिक ने बताया कि शिकायतों के बाद अब कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
सभी को होगी सुविधा
कौशिक ने बताया कि संस्था के इस प्रयास से न केवल अजमेर के दिव्यांजन बल्कि वृद्धजन , गर्भवती महिलाओं , बच्चों , अस्वस्थ व्यक्तियो , अस्थाई दिव्यांजनो एवं पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा । कार्य अब दिव्यांगजन के लिए सुगम्य एवं बाधा रहित होगे ।

admin
Author: admin