थाने में शस्त्र कराने होंगे जमा
थाने में शस्त्र कराने होंगे जमा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। विधान सभा आम चुनाव-2023 के दौरान अजमेर जिले में स्वतन्त्र निष्पक्ष भयमुक्त मतदान हो, कानून व्यवस्था एवं लोकशान्ति बनी रहे एवं जिले के सभी क्षेत्रों में सभी वर्गो के मतदान बिना किसी आंतक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके लिए जिला क्षेत्र अजमेर में शस्त्र अनुज्ञापत्रधारकों से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक उनके शस्त्र सम्बन्धित निकटतम थाने में जमा कराया जाना आवश्यक है। यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भारती दीक्षित ने दिए।