DESH KI AAWAJ

देरांठू मे बाबा रामदेव जी का मेला कल 24 को

देरांठू मे बाबा रामदेव जी का मेला कल 24 को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू मे ग्राम पंचायत के नजदीक स्थित बाबा रामदेव जी महाराज का मेला कल 24 सितम्बर, रविवार को भरेगा । इसके पूर्व आज रात्रि को भजन संध्या आयोजित होगी । ग्राम वासियो की ओर से आयोजित इस मेले की भजन संध्या मे अजमेरा म्यूजिकल ग्रुप की भक्तिमय प्रस्तुति मे कालू जी अजमेर , इकबाल राजस्थानी भजनो की सरिता बहायेंगे । वही कोमेडियन दीपक छैला व डासंर पूजा नाथ एवं ज्योति मेवाडी डांस पेश करेगी । मेले मे रात्रि मे गाजे बाजे के साथ झण्डे आयेंगे वही मेले के दिन भी सभी समाज के झण्डे गाजे बाजे के साथ आयेंगे । मेले की सुचारू व्यवस्था हेतू युवा नेता एवं समाजसेवी दिनेश चौधरी के साथ मेला कमेटी के सदस्य लगे हुये है ।

admin
Author: admin