DESH KI AAWAJ

जल एवम स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण संपन्न

जल एवम स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण संपन्न

रिपोटर सुरेश पारेता

इटावा 24 सितम्बर कोटा/इटावा/ जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोटा के तत्वावधान में जिले की इटावा लाडपुरा खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र के खातोली निमोला बनियानी खीमच ग्राम पंचायत के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजीव गाँधी सेवा केंद्र खातौली पर आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक कमल किशोर शर्मा ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों एवम लक्ष्य पर प्रकाश डाला जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में समिति के सदस्यों को उनकी भूमिका एवं कार्य के बारे में जानकारी दी ।
मुख्य प्रशिक्षक शर्मा ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए जल संरक्षण वर्षा जल संरक्षण जल बचत के तरीके तथा पेयजल योजनाओं के संचालन संधारण खाता संचालन एवं ग्रामीणों को जन जागरूकता से कार्य करने तथा करवाने के संदर्भ में प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल योजनाओं का संचालन संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ही संभालेंगी इसके लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को प्रशिक्षण दिया जा रहा है पेयजल योजनाएं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति ही संभालेंगे

प्रशिक्षक शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भागीदारी के संदर्भ में बताते हुए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया ।

परामर्शदाता आईईसी प्रशिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन से ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को संचालन संधारण समेत भागीदारी निभाने के बारे में जानकारी दी।तिवारी ने वर्षा जल संरक्षण पेयजल का रखरखाव पेयजल का अपव्यय होने के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से हर घर संपर्क कर जन जागरूकता से पानी के अपव्यय को रोकने का आग्रह किया तथा इसमें ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति की महती भूमिका बताया
ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग का आभार जताते हुए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जल जीवन मिशन को ग्रामीण जनों के लिए पेयजल के लिए एक आधार स्तंभ बताते हुए सराहना की तथा अपनी शंकाओं को रखा। इस अवसर पर पंचायत सहायक समेत एएनएम वार्ड पंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी जल उपभोक्ता सामाजिक कार्यकर्ता समेत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में अनेक ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित कर दिए गए हैं तथा आगामी दिनों में अन्य ग्राम पंचायतों में भी क्रमवार प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

admin
Author: admin