बेमौसम बारिश के कारण चौपट हुई फसलें
बेमौसम बारिश के कारण चौपट हुई फसलें –
लाडनूं – राजस्थान में कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मानसून मेहरबान है जिसके चलते नागौर जिले के लाडनूं उपखण्ड के ग्राम सांडास में भारी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसमें मूंग ग्वार व बाजरे की फसल मुख्य है जिस पर किसानों की उम्मीदें टिकी हुई थी लेकिन भारी बारिश के कारण सारी उम्मीदें महज एक सपना बनकर रह गई है जिसके कारण किसानों के चेहरे की चमक फीकी पड़ती नजर आने लगी है ।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है की उपखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते किसान फसलों के नुकसान को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं व बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे है।